चोरों के निशाने पर RLP नेता: MP हनुमान बेनीवाल के जूते, MLA नारायण की गाड़ी और इंदिरा का बैग ले भागे
RLP Leaders on Target of Thieves in Rajasthan: राजस्थान में चोर आम आदमी ही नहीं बल्कि जनप्रतिनिधियों को भी जमकर अपना निशाना बना रहे हैं. जयपुर में चोरों ने तीन दिन पहले पुलिस को खुली चुनौती देते हुए जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) के आवास पर धावा बोलकर वहां से नगदी और ज्वेलरी समेत नल तथा उनके जूते तक चुरा ले गए. इससे पहले भी आरएलपी के दो विधायक चोरों के निशाने पर आ चुके हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mlzKPMx
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/mlzKPMx
Comments
Post a Comment