Delhi Girl Accident Case: अंजलि को घसीटने वाली 'कातिल कार' का मालिक गिरफ्तार, आरोपियों को सुझाया था बचने का तरीका
Delhi Kanjhawala Death Case: दिल्ली पुलिस के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद गिरफ्तार 5 आरोपियों में से कुछ ने उसी रात फोन कर आशुतोष और अंकुश को बता दिया था कि उन्होंने कार से कुचल कर एक युवती को मार डाला है. इसपर आशुतोष व अंकुश ने उन्हें बचने के तरीके बताए थे. दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) सागर प्रीत हुड्डा ने एक और नई जानकारी दी. उन्होंने बताया था कि हादसे के वक्त कार में 5 नहीं, बल्कि 4 ही आरोपी सवार थे. अब तक जिस दीपक खन्ना को कार का ड्राइवर बताया जा रहा था, दरअसल वह हादसे के वक्त अपने घर पर था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Rag50qo
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Rag50qo
Comments
Post a Comment