आतंकी संगठन 'हरकत-उल-अंसार' से जुड़े आरोपियों का भंड़ाफोड़, स्पेशल सेल ने दबोचा, खंगाली जा रही पूरी कुंडली
Terrorist Organization Harkat-ul-Ansar Suspects Arrest: आरोपी नौशाद आतंकी संगठन 'हरकत-उल-अंसार' से जुड़ा था. हत्या के दो मामलों में पहले ही जेल की सजा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा काट चुका है. दूसरा आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह से जुड़ा है और उसे विदेश में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जम्पर है. दोनों आरोपियों की अन्य मामलों में संलिप्तता का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/wotadcR
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/wotadcR
Comments
Post a Comment