महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ठगों से सावधान! मंदिर समिति ठोकेगी 1 करोड़ का दावा
Mahakal Mandir News. जोधपुर से ईशा शर्मा रविवार सुबह भस्म आरती में शामिल होने परिवार के साथ आई थीं. ईशा ने शिकायत में बताया कि उन्हें शिव शर्मा नामक व्यक्ति मंदिर के पास मिला और खुद को पंडित बताया. उसने भस्मारती में दर्शन करने और गर्भ गृह में जल चढ़ाने का भरोसा दिलाया. इसके लिए शिव शर्मा ने 4300रु लिए. लेकिन जब भस्मारती और जल चढ़ाने के लिए ईशा पहुंचीं तो न तो वहां शिव शर्मा मौजूद थे और उनका फोन भी बंद था. ईशा से प्रवेश द्वार पर रसीद मांगी गई. उनके पास रसीद भी नहीं थी इसिलए प्रवेश नहीं दिया गया. तब उन्हें समझ आया कि वो तो ठग ली गयी हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/R8xUTIV
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/R8xUTIV
Comments
Post a Comment