साइबर क्राइम में नया खुलासा : नौकरी के नाम पर अंतर्राष्ट्रीय गैंग को बैंक अकाउंट बेच रहा था गिरोह
cyber fraud. भोपाल क्राइम ब्रांच को एक शिकायत मिली थी, उसमें बताया गया कि फरियादी के मोबाइल फोन पर रेजोनेंस एजुकेशन नाम की आईडी से एक मैसेज आया. इस मैसेज में होम बेस जॉब के लिए व्हाट्सएप लिंक दी गई थी. लिंक पर क्लिक करने के बाद फरियादी को टेलिग्राम ग्रुप में जोड़ा गया. उसमें भेजी गई लिंक में रजिस्टर करने के बाद टास्क कंपलीट करने के नाम पर पीड़ित से यूपीआई के जरिए 1 लाख 8 हजार 500 रूपए जमा करा लिए गए. इस राशि को जमा करने के पहले पीड़ित से बोला गया था, कि जमा की गई राशि वापस कर दी जाएगी. इसके बाद पीड़ित के यूपीआई वॉलेट को ब्लॉक कर दिया गया और उससे 42,939 रुपए की मांग की गई. अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चलने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qg5uKXL
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/qg5uKXL
Comments
Post a Comment