मजदूरी की तलाश में आयी महिला से रेप : सिर पर पत्थर पटका, मरा समझकर नहर किनारे फेंका
Brutal Crime. महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में अव्वल मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले से एक महिला के साथ रेप हुआ. पीड़िता कराहल के आमेट गांव की रहने वाली है. कुछ दिन पहले उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और महिला को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. बेघर हुई महिला ने मायके ना जाते हुए मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालने का निर्णय लिया. इसके लिए वह गांव से मजदूरी करने शहर आ गई. श्योपुर में सोमवार को महिला की एक व्यक्ति से मुलाकात हुई. उसने महिला को अपनी बातों में फंसा लिया और मौके का फायदा उठाकर उसे नशीला पदार्थ खिला दिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ रेप किया और सिर पर पत्थर मार दिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8916jFt
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/8916jFt
Comments
Post a Comment