हिंदू लड़की को छठी पास बेरोजगार शाहिद से हुआ प्यार, लव मैरिज के बाद मिली नफरत तो फिर उठाया ये कदम
जयपुर. राजधानी जयपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मार्केटिंग मैनेजर सुरभि कुमावत (Surbhi Kumawat) का शव रविवार को उनके फ्लैट में पंखे के सहारे लटका मिला है. पुलिस प्रथमदृष्टया से सुसाइड (Suicide) मान रही है लेकिन परिजन अभी इस पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं. इसकी वजह है सुरभि कुमावत की शाहिद से लव मैरिज. सुरभि कुमावत ने छह साल पहले मुस्लिम युवक शाहिद से लव मैरिज (Love marriage) की थी. सुरभि ने अपने सुसाइड नोट में मौत के लिए पति शाहिद को जिम्मेदार ठहराया है. तस्वीरों के जरिए जानिये आखिर क्या है पूरा मामला?
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6JEjyto
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6JEjyto
Comments
Post a Comment