वैशाली ठक्कर सुसाइड केस : भाई का आरोप बहन को लगातार किया जा रहा था ब्लैकमेल
Shocking News.सुसाइड नोट में भी राहुल नवलानी का जिक्र है. वैशाली ने लिखा कि 'राहुल ने मुझे परेशान कर रखा है, उसने मेरी दोस्ती का फायदा उठाया, मुझे राहुल ने इस कदर परेशान किया कि मुझे आत्महत्या करना पड़ रही है. राहुल ने धोखे से मेरे फोटो ले लिए, फिर ये फोटो-वीडियो मेरे मंगेतर अभिनंदन (NRI डॉक्टर-व्यवसायी) को भेज दिए. इसके बाद वैशाली-अभिनंदन की सगाई टूट गई थी. वैशाली ने डायरी के आखिरी पन्ने में लिखा है कि पापा-भाई आपसे बहुत प्यार है, लेकिन राहुल और उस लड़की को सजा दिला देना, सुसाइड नोट के एक पन्ने पर ढाई साल से ज्यादा परेशान होने का जिक्र भी वैशाली ने किया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gyCHNBE
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gyCHNBE
Comments
Post a Comment