जंगल में गड़ा धन खोजने बच्चे का अपहरण, क्योंकि वो उल्टा पैदा हुआ था, तंत्र क्रिया होने से पहले पहुंची पुलिस
छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव पुलिस ने अपहरण के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगने का दावा किया है. राजनांदगांव के चिचोला बार्डर इलाके के जंगल में पिता-पुत्र का अपहरण कर उन्हें लाया गया था. आरोपीकथित रूप से जंगल में गड़े किसी धन की तलाश कर रहे थे. आरोपियों को अंधविश्वास था कि उल्टा पैदा हुए बच्चे से धन खोजवाने पर उन्हें सफलता मिलेगी. इसके तहत ही अपहरण की वारदात को अंजाम दिया गया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YUw604N
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/YUw604N
Comments
Post a Comment