देवर के प्यार में पागल भाभी ने कर दी पति की हत्या, टूटी चूड़ियों ने खोला राज
Satna Crime News. पुलिस पूछताछ में देवर भाभी के नाजायज रिश्ते का पता चला. पुलिस ने देवर धीरज की तलाश शुरू की तो वो खेत की झोपड़ी में छुपा मिला. पुलिस को देखकर वो भागने लगा. जिसे पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक पांच साल पूर्व रजोल की शादी गायत्री से हुई थी. एक साल के अंदर गायत्री के नाजायज रिश्ते रजोल के छोटे भाई धीरज से बन गए. कुछ ही दिन में इसकी भनक पूरे परिवार को हो गई और लोगो ने बंदिशें लगानी शुरू कर दीं. ऐसे में गायत्री नेपति को रास्ते से हटाने की साजिश रचने लगी. तीन महीने पहले उसने पति को दूध में कीटनाशक दवा मिलाकर पीने के लिए दे दिया था. लेकिन पति को दूध में गंध आ गयी और उसने नहीं पीया. इसलिए तब जान बच गयी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/bKypgS7
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/bKypgS7
Comments
Post a Comment