आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा और अल बद्र को करता था हवाला के जरिए टेरर फंडिंग, स्पेशल सेल ने दिल्ली के मीना बाजार से दबोचा
Terror Funding: दिल्ली पुलिस और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा और अल बद्र (LeT and Al Badr) के टेरर फंडिंग के लिए काम करने वाले एक हवाला ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने आतंकी संगठनों के लिए हवाला लेनदेन करने वाले गिरफ्तार शख्स की पहचान मोहम्मद यासीन (48), निवासी गली नलबंदन, तुर्कमान गेट, दिल्ली के रूप में की गई है. मो. यासीन पेशे से गारमेंट का व्यापारी है और दिल्ली के मीना बाजार से काम करता है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9acL2my
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/9acL2my
Comments
Post a Comment