दिल्ली: गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये न देने पर शख्स ने कर दी हत्या, पुलिस ने 2 घंटे पीछा करके दबोचा
आरोपी लाल बाबू ने स्वीकार किया कि वह और उसका दोस्त भोमा फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहे थे. इस दौरान आलम एक अन्य व्यक्ति तौकीर अंसारी के साथ गांजा खरीदने के लिए वहां आया था. अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने इनसे अपने लिए गांजा खरीदने के लिए 100 रुपये मांगे. नसीम आलम और उसके दोस्त ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद झगड़ा हो गया. भोमा ने आलम को पकड़ लिया और बाबू ने उसे चाकू मार दिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/n4T5dXN
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/n4T5dXN
Comments
Post a Comment