आइसक्रीम की आड़ में गांव-गांव घूम कर बेचता था शराब, दिव्यांग धंधेबाज गिरफ्तार
Bihar News: दोनों पैरों से दिव्यांग कपिल देव तिवारी अपनी दोपहिया मोपेड के पीछे खास तौर बनवाए डिब्बे में आइसक्रीम के नीचे शराब की बोतलों को छिपा कर उसे बेचता था. किसी को शक नहीं हो इसलिए वो अपनी शारीरिक अपंगता का लाभ उठाकर शराब छिपा कर उसको बेचने का काम करता था. पुलिस ने सूचना मिलने पर उसे रोक कर गिरफ्तार किया और उसके पास से 10 लीटर शराब जब्त किया है
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dN37zXP
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/dN37zXP
Comments
Post a Comment