लाजपत नगर में बाइक सवार बदमाशों ने झोंकी मिर्ची, 40 लाख रुपये से भरी पॉलिथीन छीनकर फरार
पुलिस को मौके पर पीड़ित अनीत कुमार यादव और उनके सहयोगी छतर सिंह ने बताया कि वे दोनों लाजपत नगर-4 स्थित सेंट्रल मार्केट में पार्सल पहुंचाते हैं और बदले में कैश कलेक्शन करते हैं. वे दोनों शुक्रवार शाम को करीब 40 लाख रुपये लेकर ऑटो से चांदनी चौक स्थित कूचा बृजनाथ जा रहे थे, तभी डिफेंस कॉलोनी फ्लाईओवर पर दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोशों ने उनकी ऑटो को घेर लिया और आंखों में मिर्ची झोंक कर नोटों से भरा पॉलिथीन छीनकर फरार हो गए.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6DgFZMB
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/6DgFZMB
Comments
Post a Comment