ज्वेलरी दुकान में बगैर गए ही शातिर ने पार कर दिया सोने का सिक्का, ठगी के तरीके से पुलिस भी हैरान
छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के मुख्य मार्ग में संचालित कोचर ज्वेलर्स में शातिर ठग ने बड़ी चुतराई से 10 ग्राम का सोने का शिक्का पार कर दिया. वो भी दुकान में गए बिना ही. दुकानदार को जब तक एहसास हुआ, वह फरार हो चुका था. कोतवाली पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पतासाजी की जा रही है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/68e5W1N
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/68e5W1N
Comments
Post a Comment