राजस्थान: इलाज के नाम पर मासूम बच्चे को 2 तांत्रिकों ने गर्दन तक गर्म रेत में गाड़ा, पुलिस पहुंची

श्रीगंगानगर में इलाज के नाम पर मासूम से क्रूरता: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ इलाके में अंधविश्वास का दिल को दहला देने वाला मामला (Heart wrenching case of superstition) सामने आया है. यहां इलाज के नाम पर चलने फिरने में असमर्थ एक मासूम बच्चे को 2 तांत्रिकों ने गर्दन तक गर्म रेत में गाड़ गया. बाद में लोगों को जब पता चला तो वे वहां पहुंचे और मासूूम को छुड़वाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिकों और मासूम के परिजनों को थाने में तलब किया है.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/zDiIp73

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई