20 साल की उम्र में किए 3 मर्डर, कुएं में बॉडी फेंक डाल दिया था नमक, रोंगटे खड़े कर देगी पूरी कहानी
Rajasthan News: रमेश यादव (Ramesh Yadav Jaipur) ने 20 साल की उम्र में ही तीन हत्याएं कर डाली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2018 में आरोपी ने जयपुर (Jaipur News) के रायसर इलाके में एक युवक की हत्या की थी. फिर वह 4 साल खुलेआम घूमता रहा. उसने हत्या करने के बाद लाश को कुएं में फेंक दिया. फिर ऊपर से दो बोरी नमक डाल दी और भाग निकला. पुलिस को कुएं से बस हड्डियां मिलीं. कपड़े और चप्पल से पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की थी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/AKNsS3L
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/AKNsS3L
Comments
Post a Comment