नाबालिग के साथ भागे युवक की थाने में बिगड़ी तबियत, अस्पताल में तोड़ा दम
Gwalior Crime News. नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में फंसा युवक जनकगंज थाने पहुंचा था. वो अपने साथ उस लड़की को भी लिए था. तबियत बिगड़ने पर उसने बताया कि वो ज़हर ख़ाकर आया है. साथ ही कहा थाने में दूसरे कमरे में मौजूद लड़की ने भी ज़हर खा लिया होगा. इतना सुनते ही थाने में हड़कंप मच गया. आनन फानन में आरोपी लड़के को जयारोग्य अस्पताल भिजवाया. वहीं थाने में मौजूद लड़की की तलाशी ली गई तो उसके पास सल्फास बरामद हो गई. मृतक के परिवार ने नाबालिग की मां पर जहर देने का आरोप लगाया है. घटना के बाद मामले की न्यायिक जांच शुरू कर दी गयी है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Jqe5nrH
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/Jqe5nrH
Comments
Post a Comment