आईपीएल के फाइनल मुकाबले से पहले करोड़ों का दांव; पुलिस ने मारी रेड, मिले 70 लाख कैश
MP Top News: मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने शनिवार को छापे में 70 लाख रुपये कैश जब्त किए. दरअसल, क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम को जानकारी मिली थी कि पॉश इलाके नैपियर टाउन स्थित मुस्कान हाइट के फ्लैट नंबर 605 में आईपीएल पर सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो हैरान रह गई. पुलिस ने मौके से तीन सट्टेबाजों सहित कई सामान जब्त किए. पुलिस का कहना है कि इन सट्टेबाजों के तार कई जगह से जुड़े हो सकते हैं. उसकी जांच जारी है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/vWsDxdn
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/vWsDxdn
Comments
Post a Comment