'चांदी वाली बस': एक ही निजी बस से 3 दिन में 2 बार में पकड़ी 26 क्विंटल चांदी, गुजरात से जुड़े हैं तार
उदयपुर और डूंगरपुर में चांदी की तस्करी: गुजरात राज्य से सटे राजस्थान के मेवाड़ इलाके में चांदी की तस्करी (Silver smuggling) के दो बड़े मामलों का खुलासा हुआ है. यहां डूंगरपुर और उदयपुर (Dungarpur and Udaipur) पुलिस ने श्रीनाथ ट्रेवल्स की एक ही बस से तीन दिन में दो बार में 26 क्विंटल से ज्यादा चांदी के जेवर और सिल्लियां बरामद की हैं. ये चांदी किसकी है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस दोनों मामलों की पड़ताल में जुटी है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/5sKtWL9
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/5sKtWL9
Comments
Post a Comment