नोएडा के होटल में मिला नवजात का भ्रूण, कमरे में 2 दिन तक ठहरे थे युवक-युवती
Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा के एक होटल में एक नवजात का भ्रूण मिला है. बताया जा रहा है कि यह भ्रूण चार महीने का है. जानकारी के मुताबिक, होटल के जिस कमरे में भ्रूण मिला है उसमें दो दिन एक युवक-युवती ठहरा हुआ था. वहीं युवक के डॉक्टर होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने दोनों की तलाश जारी कर दी है. इसके साथ ही पुलिस ने भ्रूण का पोस्टमॉर्टम भी कराया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/ljK3Iiu
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/ljK3Iiu
Comments
Post a Comment