भरतपुर हिंसा अपडेट: पूरे जिले में अनिश्चितकाल के लिये लगाई धारा-144, ड्रोन से होगा छतों का सर्वे
भरतपुर जिले में लगाई धारा-144: राजस्थान के भरतपुर जिले में दो दिन पहले दो समुदायों में हुये टकराव (Bharatpur violence) के बाद अब पुलिस-प्रशासन ने पूरे जिले में अनिश्चितकाल के लिये धारा-144 लागू कर (Section-144 imposed) दी है. वहीं भरतपुर शहर में मकानों की छतों का ड्रोन से सर्वे कराया जायेगा. इस सर्वे में अगर किसी के मकान की छत पर पत्थर या कांच की बोतलें पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन ने घटनास्थल को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gYiGXPr
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/gYiGXPr
Comments
Post a Comment