Una News: गुरुद्वारे गया युवक अचानक हो गया था गायब, डेढ़ महीने बाद नहर में मिला शव
Himachal Crime News: डेढ़ माह से लापता हरोली के ईसपुर के 20 वर्षीय युवक का शव नंगल नहर में बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान तजिंद्र पाल निवासी इसपुर के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं ये भी पता किया जा रहा है तजिंद्र इतने दिन से कहां था. बता दें कि 20 फरवरी को ईसपुर का तजिंद्र पाल सिंह ऊना स्थित दुखभंजन साहिब गुरुद्वारे में माथा टेकने गया था, जिसके बाद से घर नहीं लौटा.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/1TKlrSE
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/1TKlrSE
Comments
Post a Comment