OMG! नींबू तोड़ना बना जानलेवा, सास और ननदों ने महिला की गला दबाकर की हत्या
Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के विवाद में एक महिला की उसकी सास और दो ननदों ने मिल कर जमकर पिटाई की और कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी तीनों महिलाएं घर छोड़कर फ़रार हैं. पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है छौडादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि मृतक महिला काजल देवी (28 वर्ष) चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी थी. उन्होंने बताया कि मृतका के सिर पर चोट एवं गले में रस्सी का निशान पाया गया है
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2owdtK6
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2owdtK6
Comments
Post a Comment