Delhi: अफगानिस्तान से दिल्ली हो रही थी हेरोइन की सप्लाई, तीन करोड़ की ड्रग्स के साथ अफ्रीकी नागरिक को दबोचा
International Drug Peddler Arrest: वेस्ट जिला के नारकोटिक्स स्क्वाड सेल ने एक नाइजीरियन को हेरोइन तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इस आरोपी की पहचान प्रिंस एमेका लाथो (34) के रूप में की गई जोकि तिलक नगर में रहता है. आरोपी टूरिस्ट वीजा पर वर्ष 2017 में भारत आया था. वीजा समाप्ति के बाद भी आरोपी अपने देश वापस नहीं लौटा था. उसके पास से अफगानिस्तान से लाई गई 602 ग्राम की हेरोइन बरामद की है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में कीमत तीन करोड़ रुपए आंकी गई है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/4YxCiau
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/4YxCiau
Comments
Post a Comment