Delhi Custom: शादी के ग्रीटिंग्स कार्ड में केन्या से छुपा कर लाई 15 करोड़ की हेरोइन, कस्टम ने तस्कर को दबोचा
Delhi Custom: कस्टम विभाग की सूचना के आधार पर टीम ने आए हुए पैकेट्स को स्कैन किया, जिसमें उन्हें केन्या से आए हुए पांच पैकेट्स मिले. कार्ड बोर्ड के इन पैकेट्स में शादी के ग्रीटिंग्स कार्ड भरे हुए थे. इनको खोल कर जांच करने पर पता चला कि इनके अंदर सफेद पाउडर भरे प्लास्टिक पैकेट्स हैं. जांच करने में वह हाई क्वालिटी हेरोइन निकली. हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/V2SJNby
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/V2SJNby
Comments
Post a Comment