तस्करी के लिये तस्कर ने निगल लिया सोना, एयरपोर्ट पर डीआरआई ने पकड़ा, ऑपरेशन करके पेट से निकलवाया
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा 55 लाख का सोना: राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने जयपुर में सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के बड़े मामले का खुलासा किया है. डीआरआई (DRI) ने मलेशिया से आये तीन यात्रियों से 55 लाख का सोना, 17 लाख की विदेशी सिगरेटें और 12 लाख रुपये की कीमत की केसर बरामद कर जब्त की है. इनमें एक तस्कर ने तस्करी के लिये जान की परवाह किये बैगर सोने के टुकड़ों को निगल लिया. लेकिन डीआरआई के अधिकारियों ने उसका ऑपरेशन करवाकर सोना बरामद कर लिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/iqob7Dd
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/iqob7Dd
Comments
Post a Comment