ससुर ने किया बहू का रेप; महिला ने कहा- शादी के बाद से ही थी करते थे प्रताड़ित, पति को बताया तो...
MP Crime: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में बहू ने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है. उसने पुलिस से कहा कि किचिन में अगर वह अकेली होती तो ससुर बाहों में भर लेता. ससुर ने महिला के प्राइवेट पार्ट को छूना शुरू कर दिया. महिला ने जब ये बात पति को बताई तो उसने पिता का साथ दिया. पति ने कहा तुम इसी लायक हो और आज के बाद तुम्हे पिता के साथ ही सुलाएंगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ससुर के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया. फरार पति को पुलिस ढूंढ रही है. मामला शहर के कोतवाली थाना इलाके का है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/xJrcl6a
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/xJrcl6a
Comments
Post a Comment