निंबू चोरी के लिये चोरों का मंडी पर धावा, ले गये कट्टे-कार्टन, थाने पहुंचे परेशान व्यापारी
जयपुर में बढ़ीं नींबू चोरी की वारदातें: निंबू (Lemon) के दिन-प्रतिदिन बढ़ते भावों के चलते राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब यह चोरों की पहली पसंद बन गया है. जयपुर की सबसे बड़ी मुहाना सब्जी में नींबू चोर सक्रिय हो गये हैं. चोर बीते दिनों में नींबू चोरी (Theft) की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. परेशान व्यापारी अब पुलिस के पास पहुंचे हैं. पुलिस ने एक चोर को पकड़ भी लिया है. लेकिन उसका कहना है कि उसने चुराये गये निंबू सस्ते दामों में बेच दिये.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/P2e5wZu
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/P2e5wZu
Comments
Post a Comment