बच्चे के इलाज के लिए कर्ज लिया, सूदखोर अब मां को दे रहे हैं बेटे के अपहरण की धमकी
Indore News Today. एमआईजी इलाके में रहने वाली गीता ने दो साल पहले बच्चे के इलाज के लिए सूदखोरों से एक लाख रुपये उधार लिए थे. समय पर ब्याज भी चुकाया, लेकिन बीच में दो महीने किश्त नहीं दे सकी. बस इस पर सूदखोरों ने ब्याज के साथ पेनल्टी लगाकर चार लाख रुपये मांगना शुरू कर दिया. सूदखोरों ने ब्याज और उस पर चक्रवर्ती ब्याज जोड़ दिया. परिवार ने जब रुपए देने में असमर्थता जताई तो सूदखोर यह कहने लगे की जिस बच्चे के इलाज के लिए पैसे लिए थे वह बच्चा हमें दे दो. घबराकर गीता ने पुलिस की शरण ली. और शिकायत कर दी. शिकायत होते ही सूदखोर फरार हो गए.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/H9G0bct
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/H9G0bct
Comments
Post a Comment