शादी में डांस के दौरान फायरिंग, गोली लगने से हिस्ट्रीशीटर की मौत, दूल्हा हुआ घायल, हड़कंप मचा
सीकर में एक हिस्ट्रीशीटर के घर में दूसरे हिस्ट्रीशीटर की मौत: सीकर में शनिवार रात को एक शादी के दौरान हुई फायरिंग(Firing) में एक हिस्ट्रीशीटर की मौत (History sheeter dies) हो गई. वहीं गोली लगने से दूल्हा भी घायल हो गया. फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह शादी भी एक हिस्ट्रशीटर के घर में ही हो रही थी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वारदात के बाद शादी के घर में सन्नाटा पसर गया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/FEKQo0c
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/FEKQo0c
Comments
Post a Comment