अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ट्रेप, 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार
आईएएस नन्नूमल पहाड़िया रिश्वत केस में गिरफ्तार: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने ब्यूरोक्रेसी को एक और बड़ा झटका देते हुये अलवर के पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया (Former Alwar Collector Nannumal Paharia) को पांच लाख रुपये के रिश्वत केस में गिरफ्तार कर लिया है. पहाड़िया का हाल ही में अलवर पद से तबादला हुआ था. पहाड़िया को अलवर में कलेक्टर आवास से ही गिरफ्तार किया गया है. उनके साथ ही आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और दलाल नितिन को पकड़ा गया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/ObEZuGi
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/ObEZuGi
Comments
Post a Comment