लड़की ने आटा-साटा प्रथा से शादी करने से किया मना, गुस्साये पंचों ने लगाया 31 लाख का जुर्माना
डूंगरपुर में जातीय पंचों का कहर: डूंगरपुर जिले में एक बार फिर से जातीय पंचों (Ethnic Panches) का कहर सामने आया है. यहां आटा-साटा प्रथा (Atta-sata-tradition) के तहत एक लड़की ने शादी के लिये मना किया तो गुस्साये जातीय पंचों ने उसके परिवार पर 31 लाख रुपये का जुर्माना ठोक दिया. जुर्माना नहीं देने पर समाज से बहिष्कृत करने की धमकी दी गई है. पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज करायी है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/aZmH08p
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/aZmH08p
Comments
Post a Comment