बस्ती : शादी के नाम पर ठगी करने वाला नटवरलाल गिरफ्तार, 200 लड़कियों को बना चुका निशाना
गाजियाबाद के रहने वाले तरुण कुमार ने कोरोना काल में इंटरनेट पर मैट्रीमोनियल ऐप के जरिए ठगी का प्लान बनाया. शादी तय करने और रिश्ता लगाने के नाम पर यह लड़कियों से धीरे-धीरे हजारों रुपये ऐंठ लेता था. वहीं लड़कियां जब रिश्ता न होने पर अपने पैसे वापस करने के लिए ज्यादा प्रेशर डालती थी तो वह अपने आप को मृत घोषित कर देता था. इसके लिए वह बाकायदा डीपी पर फूल माला चढ़ी फोटो लगा देता था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/juX9ZVK
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/juX9ZVK
Comments
Post a Comment