बेडरूम में सो रहे थे SDM; कमरे को बाहर से बंद कर बदमाशों ने किए हाथ साफ, फिर हो गए फरार
Balrampur Big Crime: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बदमाशों ने कुसमी अनुभाग के एसडीएम एके लकड़ा को भी नहीं छोड़ा. चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया. जिस वक्त चोर घर में घुसे उस वक्त लकड़ा कमरे में सो रहे थे. चोरी करने से पहले चोरों ने उन्हें बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद चोर पूरे मकान में घूमे और जब कुछ बड़ा हाथ नहीं लगा तो राशन लेकर भाग गए. लकड़ा कमरे से तब बाहर निकल सके जब उन्होंने ड्राइवर को फोन कर बुलाया. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग को हिरासत में लिया है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/F76YNBM
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/F76YNBM
Comments
Post a Comment