चित्रकूट: 4 दिन से लापता दलित किशोर की निर्मम हत्या, अनाज के डिब्बे में 3 टुकड़े में मिली लाश
यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर कस्बे का है, जहां बीते 8 फरवरी को कन्हैया नाम का एक दलित किशोर अपने घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था. जब वह देर शाम घर वापस नहीं आया तो उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. इसी बाच उसके पड़ोसी रिश्तेदार ने अपने घर के एक कमरे में रखा अनाज का बॉक्स खोला तो उसके होश उड़ गए. वहां कन्हैया की तीन भागों में कटी हुई लाश रखी थी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/G70u9lN
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/G70u9lN
Comments
Post a Comment