दिल्ली पुलिस की फायरिंग में स्नैचर राकेश ऊर्फ हड्डी घायल, बड़े भाई के साथ चला रहा था गैंग
Delhi Crime News: दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिला में बीती रात कुख्यात बदमाश और स्नैचर मनीष पोद्दार के भाई राकेश ऊर्फ हड्डी ने पुलिस (Delhi Police) पर फायर कर दिया. वहीं, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे काबू कर लिया, लेकिन इस दौरान वह गोली लगने से घायल हो गया. वहीं, पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इन दोनों भाईयों का बाहरी उत्तरी जिला, रोहिणी और जहांगीरपुरी इलाके में अच्छा खास दबदबा है. इसके अलावा राकेश ऊर्फ हड्डी स्नैचर को नए गुर सिखाता, पैसे से मदद करता और उनको बाइक भी उपलब्ध करवाता था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3pWIaBh
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3pWIaBh
Comments
Post a Comment