रुद्रपुर सांप्रदायिक तनाव केस: तीन गिरफ्तार, कांग्रेस नेता ने कहा - BJP विधायक से जान का खतरा
Rudrapur Communal Incident : उत्तराखंड के उधमसिंह नगर (US Nagar) ज़िले के रुद्रपुर में पांच दिन पहले तबसे तनाव की स्थिति बन गई थी, जब गोवंश के पशुओं के मारे जाने (Slaughter) की खबर फैली थी. इसके बाद कांग्रेस नेता के साथ बीजेपी विधायक (Rajkumar Thukral) व उनके समर्थकों द्वारा आपत्तिजनक बर्ताव किए जाने की खबरें आई थीं. मामला इतना बढ़ गया था कि पुलिस और सशस्त्र बल के जवानों को प्रभावित इलाकों में तैनात करना पड़ा था. अब हालात शांतिपूर्ण बताए जा रहे हैं, इधर मामले में नये अपडेट भी सामने आए हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ntDGQX
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ntDGQX
Comments
Post a Comment