पहले अपनी बहू, फिर 13 साल की भतीजी से किया रेप, FIR लिखवाने भटकती रहीं पीड़िता
Korba Rape Case: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक शख्स पर अपनी ही भतीजी से रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता भतीजी की उम्र महज 13 साल है. आरोपी पहले भतीजी की मां यानी कि अपनी बहू को भी हवस का शिकार बना चुका है. पीड़िता के पिता की मौत हो चुकी है और वो अपने बड़े पिता के साथ ही रहती थी. बीते पांच जनवरी को आरोपी ने अपनी भतीजी को हवस का शिकार बनाया. मामले में शिकायत दर्ज कराने के लिए मां-बेटी पुलिस सहायता केन्द्र के चक्कर काटती रहीं, लेकिन उन्हें अलग-अलग कारणों का हवाला देकर भटकाया गया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3n6IbRm
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3n6IbRm
Comments
Post a Comment