Sadar Bazar Robbery: एल्युमीनियम फर्म से 26 लाख की लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
Sadar Bazar Robbery: डीसीपी नॉर्थ सागर सिंह कलसी ने बताया कि इनसे एक लाख दस हजार रुपये, वारदात में इस्तेमाल की गई है स्कूटी और आरोपी के कपड़े जब्त कर लिए गए हैं. पिस्टल की नोक पर दिनदहाड़े लूटपाट की यह वारदात 17 दिसंबर को करीब 12 बजकर 45 मिनट पर हुई थी. जब ज्योति मेटल स्टोर में हथियारबंद बदमाश घुसकर वहां से 26 लाख लूटकर ले गए थे. वारदात को अंजाम देने के दौरान उन्होंने मेटल स्टोर के ऑनर और वहां मौजूद अन्य लोगों के हाथ पैर बांध दिया था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3H46vLg
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3H46vLg
Comments
Post a Comment