Delhi Crime: वीजा खत्म होने के बाद से भारत में ही रह रहे थे अफ्रीकन, पुलिस ने सात नागरिक किए गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे और नशीले पदार्थों के धंधे में लिप्त अफ्रीकियों की जांच और पूछताछ में लगातार जुटी हुई है ताकि वेरिफिकेशन कर सकें. इसी क्रम में द्वारका जिले की Sale Against Illegal Foreigners And Narcotics की टीम ने अवैध रूप से जिले में रह रहे 7 अफ्रीकन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये सभी अवैध रूप से द्वारका जिला में किराए पर रह रहे थे. इनमें से छह नाइजीरियन हैं, जबकि एक आइवरी कोस्ट का रहने वाला है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ov1Ye6
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3ov1Ye6
Comments
Post a Comment