Delhi: ऑन डिमांड कारों की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन महंगी कार के साथ AATS ने सरगना को दबोचा
Delhi Crime: उत्तर पूर्वी जिले की AATS टीम ने एक ऐसे गिरोह के सरगना को धरदबोचा है जोकि ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करता था. महंगी कारों की चोरी करने वाले इस गुरबक्श घोड़ा गिरोह (Gurbax Ghoda Gang) के सरगना की पहचान निहाल विहार निवासी गुरबक्श उर्फ रिंकू उर्फ घोड़ा के रूप में की गई है. उसके पास से चोरी की तीन महंगी कारें व चाबियों का गुच्छा व अन्य सामान बरामद किया है. कोरोना के दौरान जेल से पैरोल पर बाहर आने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3Ea8ITg
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3Ea8ITg
Comments
Post a Comment