अलीगढ़: टेम्पो में शख्स ने की ऐसी गंदी हरकत, चलती गाड़ी से कूद गई छात्रा
अलीगढ़ (Aligarh News) स्थित रोरावर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले खैर रोड पर टेंपो में सवार छात्रा की ऐसी हरकत (Molestation) की कि डरी हुए छात्रा चलती टेंपो से ही कूद गई. छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी टेंपो छोड़कर मौके से फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने आरोपी युवकों को कुछ देर बाद ही दबोच लिया. वहीं घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से घर भेज दिया.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3lUdK0b
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3lUdK0b
Comments
Post a Comment