Gurugram: नामी डॉक्टर और भाजपा नेता निकला करोड़ों की चोरी का मास्टमाइंड, STF ने किया अरेस्ट
Gurugram High Profile Case : गुरुग्राम शहर के नामी डॉक्टर और भाजपा नेता सचिंदर जैन (Sachinder Jain) करोड़ों की चोरी का मास्टरमाइंड (Mastermind) निकला है. आरोपी सचिंदर जैन भाजपा (BJP) से टिकट लेकर चुनाव लड़ने का दावा कर रहा था. भाजपा नेता ( BJP Leader) और गैंगस्टर के करीबी डॉक्टर ने करोड़ों की चोरी की साजिश रची थी. डॉक्टर सचिंदर जैन और जेपी सिंह नाम के शख्स ने गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (Vikas Lagarpuria) के साथ मिलकर बड़ी चोरी का प्लान बनाया था. अल्फा जी कॉर्प मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में करोड़ों की चोरी की साजिश रची थी. STF टीम ने डॉक्टर सचिंदर जैन और एक अन्य को गिरफ्तार कर इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. अभी तक गिरफ्तार आरोपियों से 1 करोड़ 90 लाख कैश, 3 किलो सोना और 64 हज़ार 500 यूएस डॉलर बरामद किये जा चुके हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3C8fMin
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3C8fMin
Comments
Post a Comment