Delhi: नकली के नोटों की गड्डी दिखाकर ठग लेते थे गहने, तीन अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
Delhi Crime: पीड़ित महिला फूलवंती आजादपुर इलाके में रहती है. वह गुप्ता स्टोर, आजादपुर के पास खरीदारी के लिए आई थी, जहां तीन लड़के उससे मिले और उसे रुपए का एक गड्डी दिखाई जिसमें ऊपर 500 रुपए का नोट था. जब पैकेट को चेक करने के लिए खोला, तो उसमें केवल एक नोट था और वह भी नकली था और बाकी गड्डी के पास बेकार कागज, गत्ता आदि के अलावा कुछ नहीं था.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3GWQXcI
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3GWQXcI
Comments
Post a Comment