गुजरात: युवती ने ट्रेन में किया सुसाइड, डायरी में लिखी थी गैंगरेप की बात, जांच में जुटी क्राइम ब्रांच
Gujarat Girl Suicide Gangrape: मृतक युवती के घर से उसकी एक डायरी मिली है, जिसमें उसने लिखा है कि धनतेरस के दिन वह शाम को अपने रूम लौट रही थी. इसी दौरान दो व्यक्ति उसका पीछा करने लगे. उस वक्त लड़की ने वो जिस संस्था में काम करती थी उसी संस्था की एक मित्र को मेसेज करके बताया कि दो लोग इसका पीछा कर रहे हैं. तभी वे दोनों लड़की को धमकाकर वडोदरा के एक वेक्सिन मैदान में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ गैंगरेप किया. युवती वडोदरा के एक कॉलेज की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. वडोदरा में वह गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/324Tjqf
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/324Tjqf
Comments
Post a Comment