MP: मां के जेवर बेचकर लगवाया नकली पैर, सीएम ने कहा था- 4 लाख देंगे, अधिकारियों ने झांका तक नहीं
MP: प्रदेश की एक महिला को मां के जेवर बेचकर नकली पैर लगवाया पड़ा. दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा था कि वे घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं की मदद कर दें. लेकिन, अधिकारियों ने इस बात को पूरी तरह अनसुना कर दिया.मामला है भोपाल के निशातपुरा में रहने वाली सगीता सिसोदिया और उन जैसी दो अन्य महिलाओं का. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को इनकी मदद करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मदद तो दूर अधिकारियों ने इनकी ओर देखा तक नहीं.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3A4XqPo
Comments
Post a Comment