Bhopal: लड़की से निकाह के नाम पर रेप, रात भर कहता रहा- होगी शादी, सुबह उड़ गया मुंबई
MP News: मेट्रिमोनियल साइट पर हुई मुलाकात भोपाल की लड़की को भारी पड़ गई. लड़की एक अधेड़ उम्र के शख्स की बातों में आ गई और सबकुछ गंवा बैठी. लड़की ने अब पुलिस से शिकायत की है. लड़की ने बताया कि इस्माइल ने निकाह के नाम पर रेप किया है. इस्माइल 15 सितंबर को मुंबई से भोपाल आया था और वह उसके बुलाने पर होटल नूर-उस-सबाह पहुंच गई.from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/3jky5Lu
Comments
Post a Comment