नई दिल्ली। 19 सितंबर 2008 को एक एंटी-टेरर ऑपरेशन में बटला हाउस ( Batla House encounter ) के फ्लैट पर छापा मारने वाली दिल्ली पुलिस की टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट क्यों नहीं पहने थे? इस एनकाउंटर के दौरान हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी और एक बड़ा विवाद पैदा हो गया जो बाद में एक राजनीतिक मुद्दा बन गया। वर्षों पहले इस ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारी करनाल सिंह अब अपनी पुस्तक ( BATLA HOUSE: An Encounter That Shook the Nation ) यानी 'बाटला हाउसः एक मुठभेड़ जिसने देश को हिला दिया' में इससे जुड़े कुछ जवाब देने का दावा करते हैं। 1984 बैच के एक आईपीएस अधिकारी सेवानिवृत्त करनाल सिंह उस समय स्पेशल सेल में संयुक्त पुलिस आयुक्त थे। उन्होंने अब खुलासा किया है कि उस दिन सुबह L-18 बाटला हाउस में फ्लैट नंबर 108 के अंदर क्या हुआ था और इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा क्यों ऑपरेशन में मारे गए थे, और उनकी टीम ने बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं पहनी थी और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सदस्यों के खिलाफ ठोस सबूतों के बावजूद मुठभेड़ को राजनीतिक रंग कैसे दिया गया। अपनी किताब में सिंह...
भुवनेश्वर। जहां बीते वर्ष पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ था, देश में एक ऐसा राज्य भी है जहां रोजाना अपराध चरम पर था। ओडिशा विधानसभा में शुक्रवार को पेश किए गए व्हाइट पेपर (श्वेतपत्र) 2020 की मानें तो बीते वर्ष प्रदेश में रोजाना बलात्कार के आठ और हत्या के चार मामले दर्ज किए गए। ये भी पढ़ेंः क्या वाकई मर्द ज्यादा मजबूत होते हैं? इस ग्लोबल स्टडी ने कर दिया बड़ा खुलासा श्वेतपत्र 2020 के मुताबिक बीते वर्ष ओडिशा में हत्या के 1,470, डकैती के 514, लूट के 2,166, छिनताई के 4,500, चोरी के 10,412, ठगी के 3,524, दंगे के 2,059, बलात्कार के 2,084, सड़क (मोटर व्हीकल) दुर्घटना के 9,817 मामले समेत कुल 1.34 लाख संज्ञेय मामले सामने आए। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 1,34,230 संज्ञेय अपराध दर्ज किए गए और इनमें 1,29,305 मामलों को सही पाया गया जबकि 93,229 मामलों में आरोप-पत्र भी दायर किए गए। ओडिशा पुलिस ने बीते वर्ष बलात्कार के कुल 2,984 मामले दर्ज किए। इनमें से 2,907 मामलों को जांच में सही पाया गया और 2,054 मामलों में आरोप पत्र दायर किए गए। वहीं, 2020 के दौरान हत्या के दर्ज 1470 माम...
डिजिटलय डेस्क जबलपुर । नर्मदा नदी में कई जगह अवैध रेत निकाललने का काम किया जा रहा है। शिकायत पर खनिज विभाग के साथ ही पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने जाँच अभियान चलाया। टीम जब घाना के पास स्थित घाट में पहुँची तो यहाँ नदी से निकालकर स्टॉक करके रखी गई 5 डम्पर से ज्यादा रेत जब्त की गई। खनिज निरीक्षक दीपा बारेवार ने बताया कि घाना क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जाँच के निर्देश दिये थे। टीम के साथ जब मौके पर पहुँचे तो भंडारित की गई रेत मिली। रेत को जब्त करने के बाद वाहनों से उठवाया गया, ताकि रेत का खनन करने वाले इसका उपयोग न कर सकें। जब्त रेत को वैध ठेकेदार आराध्या लॉजिस्टिक की सुपुर्दगी में दिया गया है। इस दौरान तिलवारा टीआई, हल्का पटवारी रोहित खरे व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे। ट्रैक्टर-ट्रॉली से ढुल रही थी मुरुम अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरगी पुलिस ने ग्राम खिरहनी के पास चोरी की मुरुम लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की एवं चालक व मालिक के खिलाफ मामला...
Comments
Post a Comment