पुलिसवालों की कला को बढ़ावा देने मंच उपलब्ध कराएगी मुंबई पुलिस, मंगाए गए हैं वीडियो

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खाकी वर्दी पहनकर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालने वाले भले ही बाहर से सख्त दिखे लेकिन कई पुलिसवालों के भीतर प्रतिभाएं छिपी होतीं हैं। लॉकडाउन के दौरान गाना गाने या या दूसरी किसी कला का प्रदर्शन करते कई पुलिस वालों के वीडियो वायरल हुए हैं। इसे देखते हुए अब मुंबई पुलिस के प्रतिभाशाली पुलिसवालों को बढ़ावा देने का फैसला किया गया है। पुलिस स्टेशनों और दूसरे विभागों में तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी प्रतिभा से जुड़े वीडियो भेजने को कहा गया है जिससे उनमें जो बेहतर हैं उनका चुनाव किया जा सके। इन लोगों को अच्छी ट्रेनिंग देकर सोशल मीडिया पर बढ़ावा दिया जाएगा। इसके अलावा यूट्यूब प्लेटफॉर्म और रियालिटी शो में मौका दिलाने की भी कोशिश की जाएगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गायन और वादन की प्रतिभा वाले पुलिसकर्मियों का एक समूह तैयार किया जाएगा। इस समूह के कलाकारों के वीडियो तैयार कर सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया जाएगा।

अधिकारियों को उम्मीद है कि इससे पुलिसकर्मियों में काम का तनाव कम करने में मदद मिलेगी। सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों से अपनी प्रतिभा से जुड़ी जानकारी परिमंडल, विभाग या शाखा के कार्यालय में भेजने को कहा गया है। यह जानकारी आगे मुंबई पुुलिस आयुक्त के आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी। इसके बाद इन पुलिसवालों के कला प्रदर्शित करते हुए वीडियो मंगाकर उनमें से बेहतर लोगों का चयन किया जाएगा। इस पहल को म्यूजिकल प्रोजेक्ट फॉर मुंबई पुलिस का नाम दिया गया है। अधिकारियों को उम्मीद है कि इस पहल से खाकी पहनने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच मुहैया कराया जा सकेगा जिससे उनका उत्साह बढ़ेगा।   



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Mumbai Police will provide a platform to promote the art of policemen, videos have been invited
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34jxS2v

Comments

Popular Posts

Batla House Encounter में पुलिस टीम ने क्यों नहीं पहनी थी बुलेटप्रूफ जैकेट?

कोरोना के कहर के बीच 2020 में ओडिशा में रोजाना 8 का बलात्कार और 4 की हत्या

नर्मदा से निकालकर स्टॉक की गई अवैध रेत जब्त - राजस्व, पुलिस और खनिज विभाग की संयुक्त टीम ने घाना में की कार्रवाई